Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

बच्चों ने मुस्लिम बच्ची को खेल से निकाला, फिर...

$
0
0

मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी की महिलाओं ने सारे देश के लिए एक नजीर पेश की है। ऐसे वक्त में जब देश के कई हिस्सों से सांप्रदायिक झड़पों के मामले सामने आ रहे हैं, तब मलाड की हाउसिंग सोसायटी की महिलाओं ने अपने बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने तथा उन्हें संवेदनशील बनाने का जिम्मा उठाया है।

मुस्लिम बच्ची के साथ खेलने से किया इनकार
दरअसल, शनिवार को पश्चिमी मलाड के रॉयल ओएसिस सोसायटी के प्लेग्राउंड में 6 साल की एक बच्ची सोसायटी के अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गई थी। वहां दो बच्चों ने उसे मुस्लिम बताते हुए उसके साथ खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद बच्ची रोते हुए घर गई और अपने माता-पिता को सारी बातें बताईं। बच्ची की मां ने सोसायटी के वॉट्सऐप ग्रुप पर बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में चर्चा की, जिसके बाद सोसायटी की कई महिलाएं बच्ची के परिवार से समर्थन में आ गईं।

पीड़ित परिवार को सोसायटी का समर्थन
इतना ही नहीं, कुछ देर बाद सोसायटी की महिलाओं के एक समूह ने बच्ची के परिवार से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि सोसायटी में किसी के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। बाद में बच्ची की मां उन दो बच्चों के परिवार से भी मिलीं, जिनकी वजह से यह विवाद खड़ा हुआ। दोनों बच्चों के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चों को सोसायटी से बाहर के किसी व्यक्ति ने ऐसा करना सिखाया है। उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों को हर किसी का सम्मान करने की सलाह देते हैं।

सामूहिक रूप से मनेंगे सभी त्योहार
इस विवाद के बाद सोसायटी के सभी लोगों का एक साथ पीड़ित परिवार के साथ आना सांप्रदायिक भेदभाव के मौजूदा दौर में सकारात्मक संदेश देता है। बच्ची के साथ भेदभाव की घटना दोहराई न जाए, इसके लिए सोसायटी ने तय किया है कि वे सभी धर्मों के त्योहार सामूहिक रूप से मनाएंगे। इससे बच्चों में हर धर्म को सम्मान देने का संस्कार पैदा होगा।

बच्चों में विकसित करेंगे संवेदनशीलता
इसके अलावा सोसायटी में गेट-टुगेदर और डिनर्स जैसे कल्चर शुरू करने की कोशिश की जा रही है ताकि बच्चे अलग-अलग संस्कृतियों को लेकर जागरूक रहें। सोसायटी की महिलाओं की मीटिंग ने यह भी तय किया गया कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को सभी धर्मों के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे तथा उनमें संवेदनशीलता विकसित करने का प्रयास भी करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>