Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

कैदियों की रिहाई के लिए छात्र का 'महादान'

$
0
0

भोपाल
दसवीं में पढ़ने वाले भोपाल के आयुष किशोर उन कैदियों के लिए उम्मीद बने हैं जो अपनी सजा तो काट चुके हैं लेकिन जुर्माना न भर पाने की वजह से सलाखों के पीछे हैं। इस साल आयुष अपना 14वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसलिए उन्होंने 14 ऐसे कैदियों को छुड़ाने का फैसला किया है। वह स्वतंत्रता दिवस पर इन्हें जेल से बाहर निकलवाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर स्कॉलरशिप के 27,850 रुपये डोनेट करके आयुष यह अच्छा कदम उठाने जा रहे हैं। इन 14 कैदियों में से 12 इंदौर जेल से और दो भोपाल के हैं, इन सभी पर हत्या का मामला साबित हुआ था। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भी आयुष ने ऐसे चार कैदियों को जेल से निकलवाया था।

2016 नैशनल चाइल्ड अवॉर्ड फॉर एक्सेप्शनल अचीवमेंट इन एकेडमिक्स जीतने वाले आयुष को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया था। आयुष को उसके स्कूल से भी ऑल-राउंडर होने के चलते कई स्कॉलरशिप्स मिली हैं। उसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं।

अक्टूबर 2016 में हुए भोपाल जेलब्रेक मामले के बाद आयुष की इस ओर नजर गई। इस मामले में एक जेल कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी और कुछ दिनों बाद उसकी बेटी की शादी थी। आयुष कहते हैं, 'मैं पुरस्कार में मिले 10,000 रुपये देकर उसकी मदद करना चाहता था, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उस परिवार की सहायता की है।'

आयुष ने बताया, 'जब मां ने देखा कि इन पैसों से मैं दूसरों की मदद करना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे उन कैदियों को रिहा करवाने के लिए मदद करने को कहा जो जुर्माना न भर पाने के चलते अतिरिक्त सजा काट रहे हैं।' वह कहते हैं कि जेल से छूटने के बाद कैदियों को मिलने वाली खुशी उन्हें प्रेरित करती है। उनकी मां विनीता मालवीय भी इस फैसले पर गर्व महसूस करती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Latest Images

Trending Articles



Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>