Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

दूसरों से ओलिंपिक का सपना पूरा कर रही है ऐथलीट

$
0
0

वी प्रेमशंकर, चेन्नै
एस. संगीता (18 साल) का 800 मीटर रेस में रेकॉर्ड इस इवेंट के मौजूदा वर्ल्ड रेकॉर्ड से 20 सेकेंड पीछे है। तमिलनाडु के तटीय इलाके पूमपुहार के नजदीक अलानगाडू की रहने वाली संगीता के पिता मजदूरी करते हैं। उन्हें रेकॉर्ड सुधारने के लिए अपनी कोच शांति सुंदरराजन के साथ मिलकर ट्रैक पर और पसीना बहाना होगा। शांति का नाम देश के दिग्गज ऐथलीटों में शामिल हो सकता था, लेकिन उनकी किस्मत को शायद यह मंजूर नहीं था।

देश के लिए 12 इंटरनैशनल ऐथलेटिक मेडल जीतने के बाद शांति का ओलिंपिक में दौड़ने का सपना उस समय टूट गया था, जब 2010 में दोहा में उन्हें एक 'जेंडर' टेस्ट में अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब रियो ओलिंपिक्स में भारतीय ऐथलीटों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर शांति ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं। मेरे पास टूटे सपनों के अलावा कुछ नहीं बचा है। मैं हमेशा से ओलिंपिक में हिस्सा लेना चाहती थी, लेकिन शायद यह मेरी किस्मत में नहीं था। मैं अभी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में एक अस्थायी नौकरी कर रही हूं और तमिलनाडु के दूरदराज के गांवों में युवा ऐथलेटिक प्रतिभाओं को खोजती हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनमें से कोई एक दिन ओलिंपिक में जाएगा और देश के लिए मेडल जीतेगा।'

2010 में शांति से एशियन गेम्स का सिल्वर मेडल छीने जाने की खबर मीडिया में काफी समय तक रही थी, लेकिन अब उन्हें भुला दिया गया है। वह खुद की गरीबी से लड़ने के साथ ही अपने जैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले एथलीटों के संघर्ष में भी मदद कर रही हैं। इसके साथ ही शांति उन्हें ट्रैक से हटाने के पीछे की सच्चाई जानने की भी कोशिश कर रही हैं। सेक्सुअल माइनॉरिटीज ऐक्टिविस्ट गोपी शंकर मदुरई ने बताया, 'शांति ने जेंडर टेस्ट में नाकाम होने का कारण जानने के लिए कई आरटीआई दाखिल की हैं, लेकिन घटना के 6 साल गुजरने के बावजूद उन्हें अभी तक ऐसा एक भी दस्तावेज नहीं दिया गया, जिसमें बताया गया हो कि उन्हें मेडल क्यों वापस करना पड़ा था या जेंडर टेस्ट के बाद ऐसा क्यों लगा कि वह महिला नहीं हैं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>