Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

'मुस्लिम पिता' के हाथों हिंदू दुल्हन का कन्यादान

$
0
0

लुधियाना
देश में जहां हिंदू-मुसलमानों को लेकर आपसी भेदभाव की खबरें आती हैं, वहीं यह खबर दोनों संप्रदायों के भाईचारे की खबर है। पंजाब के लुधियाना में फंसे एक हिंदू कपल की शादी मुस्लिम परिवार ने कराई है। खास बात यह है कि यह शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से हुई और मुस्लिम परिवार ने सारी रस्में निभाईं। यहां तक की मुस्लिम कपल ने उस दुलहन का कन्यादान भी किया।

भटियान की रहने वाली पूजा और साहनेवाल के रहने वाले सुदेश कुमार की शादी लॉकडाउन से पहले तय हो गई थी। पूजा का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। लॉकडाउन से पहले उसके पिता वरिंदर कुमार, मां, भाई और तीन बहनें पैतृक गांव गए थे। लॉकडाउन के पास पूरा परिवार गांव में ही फंस गया। परिवारवालों ने लुधियाना पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली।

पूजा के पिता की परेशानी की दूर
बिहार के कटियार के रहने वाले अब्दुल साजिद पूजा के पिता के साथ में ही धागे की फैक्ट्री में काम करते हैं। जब उन्हें वरिंदर की परेशानी पता चली तो उन्होंने पूजा के पिता के सामने उसकी शादी करवाने का प्रस्ताव रखा। वह खुश हो गए।

फेरे करवाने के बाद अब्दुल ने पत्नी संग लिया कन्यादान भी
अब्दुल ने बताया, 'जब दूल्हे पक्ष ने मुझसे पूजा के पैरंट्स के बारे में पूछा तो मैंने वरिंदर से बाद की। पता चला कि उन लोगों को आने की अनुमति नहीं मिल रही है। मैंने शादी की सारी तैयारियां कीं। मच्छीवाड़ा से पंडित को बुलाया। हिंदू शादी की रस्में करवाईं। फेरे करवाए। कन्यादान के समय मैंने अपनी पत्नी सोनी के साथ कन्यादान भी लिया।'

पूजा को मुस्लिम परिवार ने दिए उपहार भी
अब्दुल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दूल्हे पक्ष के लिए खाना भी पकाया। इतना ही नहीं उन्होंने पूजा को उपहार के तौर पर डबल बेड, अलमारी और बर्तन भी दिए। अब्दुल ने बताया कि पूजा उन लोगों को मामा-मामी कहती है। उन्होंने कहा, 'हम लोग वरिंदर के परिवार को बीते पांच साल से जानते हैं। पूजा हम लोगों को मामा-मामी है, इस लिहाज से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते थे। हम जो कुछ कर सकते थे वह किया। पूजा के पिता ने भी कुछ रुपये उन्हें भेजे थे।'

दूल्हा-दुलहन समेत 11 लोग हुए शामिल
सोनी ने कहा कि वह पूजा को अपनी बेटी मानती हैं इसलिए उसकी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थीं। हालांकि लॉकडाउन और सख्ती के चलते शादी बेहद सादे समारोह में हुई। शादी में इन चार लोगों के अलावा दूल्हे के दो बहनें और उनके पति समेत तीन बच्चे शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि दूल्हे पक्ष ने कुछ नहीं मांगा था लेकिन वे लोग पूजा को खाली हाथ घर से विदा नहीं करना चाहते थे इसलिए उसे उपहार और कुछ रुपये दिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>