Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

ऑक्‍सिजन नली लगा 300 KM आकर डाला वोट

$
0
0

एएसआरपी मुकेश, रांची/दुमका
ऑक्‍सिजन ट्यूब की मदद से सांस लेने वाली 59 साल की रेणुका मिश्रा को पोलिंग बूथ पर देखकर लोगों का लगा इन्‍हें तो अस्‍पताल के बेड पर होना चाहिए। लेकिन उन्‍हें शायद यह पता नहीं था कि रेणुका सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ही कोलकाता से दुमका का 300 किलोमीटर का सफर छह घंटों में पूरा करके वहां पहुंची थीं।

रेणुका दुमका के खजुरिया में एक गवर्नमेंट मिडल स्‍कूल में प्रिंसिपल हैं। फिलहाल वह मेडिकल लीव पर हैं और कोलकाता में अपना इलाज करा रही हैं। वह जनवरी से ब्रोंकाइटिस से पीड़‍ित हैं, उनके दोनों फेफड़े जवाब दे चुके हैं। इसलिए सांस लेने के लिए वह पूरी तरह से ऑक्‍सिजन के सिलिंडरों पर निर्भर हैं। जनवरी 2020 में वह रिटायर होने वाली हैं।

परिवार राजी नहीं था
उनकी खराब सेहत की वजह से सभी ने रेणुका से वोट डालने के लिए इतना लंबा सफर न करने को कहा, लेकिन रेणुका ने उनकी एक न मानी और लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में अपना वोट डालकर रहीं। वह दुमका क्‍लब पोलिंग बूथ पर समय से पहले ही पहुंच गईं। जिला प्रशासन की ओर से उन्‍हें ऐम्बुलेंस दी गई थी।

प्रशासन ने भी किया सहयोग
हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दुमका के जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 मई को रेणुका मिश्रा की एक अर्जी कि वह अपना वोट डालने में प्रशासन का सहयोग चाहती हैं। कुमार ने बताया, 'हमें वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ानी है इसलिए एक-एक‍ वोट की कीमत है। रेणुका की प्रतिबद्धता देखकर हम सभी प्रभावित हो गए। इसी वजह से हम उनकी मदद को तैयार हो गए। वह एक टीचर हैं और इस तरह लोकतंत्र के लिए एक उदाहरण पेश कर रही हैं।'

रेणुका के बेटे अविनाश वत्‍सल कोलकाता की एमएनसी में काम करते हैं। उन्‍होंने बताया कि मूलत: वह दुमका के लालपोखरा इलाके के हैं लेकिन कोलकाता में रह रहे हैं। शुरू में परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि रेणुका वोट डालने के लिए इतनी लंबी यात्रा करें लेकिन उनकी जिद पर प्रशासन से मदद मांगने का विचार आया। वत्‍सल ने बताया, 'मैं शनिवार को कोलकाता से मां को कार ड्राइव करके यहां लाया। लालपोखरा में हमारे घर से पोलिंग बूथ तक प्रशासन ने एक स्‍पेशल ऐम्‍बुलेंस का बंदोबस्‍त किया था।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>