Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

'प्रेरणा बैंक' ने यूं संवारी कइयों की जिंदगी

$
0
0

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ से 25 किलोमीटर दूर मोदीनगर के ग्रामीण इलाके में रहनी वाली अमिता शर्मा (32) पोस्ट ग्रैजुएट हैं। जो बच्चे प्रतिभा होने के बावजूद नहीं पढ़ पाते हैं और उनके पास किताबें नहीं है, ऐसे बच्चों के लिए अमिता को चिंता हुई। 2016 के एक दिन अपने पति के साथ मिलकर अमिता ने इस समस्या का समाधान करने का फैसला लिया। उन्होंने 'प्रेरणा बुक बैंक' नाम से गरीब बच्चों के लिए फ्री लाइब्रेरी प्रॉजेक्ट शुरू किया।

उनकी यह लाइब्रेरी अब चार राज्यों के 40 ग्रामीण इलाकों तक फैल गई है। उनके पास इस मुहिम में वॉलनटिअर्स भी शामिल हैं। अमिता ने बताया, 'मुझे आज भी वे दिन याद हैं जब हमें स्कूल अटैंड करने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। रास्ते में कई बच्चे हमें ललचाई नजरों से देखते थे। वे हमारे किताबों से भरे बैग देखते थे। हम उनके लिए कुछ नहीं कर सकते थे लेकिन अब हम कर सकते हैं।'

'फ्री में पढ़ते हैं गरीब बच्चे'
संजय ने बताया, 'अमिता और मैं स्कूल और कॉलेज जाकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हैं कि वे जिन किताबों की उन्हें जरूरत हो वे किताबें हमें दे दें। वे किताबें हम अपनी लाइब्रेरी में लाकर रखते हैं और गरीब बच्चे वहां आकर फ्री में पढ़ते हैं।'

लाइब्रेरी शुरू करने के बाद हमें जगह की कमी हुई तो कुछ वॉलनटिअर्स हमसे आकर जुड़े। इनमें अधिकांश महिलाएं और लड़कियां थीं। बीए में पढ़ने वाली नगला खू गांव की 19 वर्षीय वंदना त्यागी ने बताया, 'एक साल पहले संजय भैया और अमिता दीदी हमारे गांव आए। उन्होंने गांव में लाइब्रेरी खोलने की बात कही। मैं उनके साथ इस मुहिम में शामिल हो गई। अपने घर के कमरे में बच्चों के लिए किताबें रखने और पढ़ने की व्यवस्था की।'

'यहां आकर पढ़ना बहुत अच्छा लगता'
पटला गांव गाजियाबाद की 35 वर्षीय गृहणी विशाखा देवी ने बताया, 'मैंने तीन बार एमए किया मेरी शिक्षा किसी के काम आ रही है मैं इससे बहुत खुश हूं। जब मुझे इसके बारे में जानकारी हुई तो मैंने अपने घर का एक कमरा लाइब्रेरी के लिए दे दिया। धीरे-धीरे बच्चे यहां आने लगे और आज मेरे घर की लाइब्रेरी में 70 बच्चे आकर पढ़ते हैं।' लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले कुमारी आरजू (15) ने कहा कि वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे यहां आकर पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।

बीते दो वर्षों में प्रेरणा बुक बैंक के पास दो लाख से ज्यादा किताबें आ चुकी हैं। उनके 4,500 सदस्य हैं। आज प्रेरणा बुक बैंक की गाजियाबाद में 15, मेरठ में आठ, उत्तराखंड में तीन, दिल्ली में चार और हरियाणा में एक लाइब्रेरी है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>