Quantcast
Channel: Good News, Real Inspirational Stories, Real Heroes Positive Views – Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

...और बदल दी प्राथमिक स्कूल की तस्वीर

$
0
0

हरदोई
सांसद, विधायक के गोद लिए स्कूल और गांव भले ही विकास के लिए तरस रहे हों लेकिन एक छोटे से कार्यकर्ता ने एक प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसकी तस्वीर ही बदल दी है। विद्यालय के रंग रोगन से लेकर पंखे, बेंच का इंतजाम कर बीजेपी कार्यकर्ता प्रितेश दीक्षित ने बच्चों का दिल जीत लिया है। यही नहीं उन्होंने अपने जाननेवालों से भी स्कूली बच्चों की मदद का अनुरोध किया। इस अनुरोध का असर भी दिख रहा है। अब लोग अपने या परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन पर यहां स्कूल में आते हैं और बच्चों को उनकी जरूरत का सामान देते हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गए थे पहली बार
बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रितेश दीक्षित नगर क्षेत्र के हिंदी पाठशाला प्राथमिक विद्यालय के इस स्कूल में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गए थे। इस मौके पर वह बच्चों को मिठाई बांटने गए थे। प्रितेश बताते हैं, 'स्कूल में जब मैं पहुंचा तो बच्चों ने मुझे अपनी तमाम समस्याएं गिनाईं। इसके बाद मैंने स्कूल को गोद लेने का फैसला किया।'

बाउंड्री बनवाई, रंग रोगन कराया
दीक्षित ने स्कूल को गोद लेने के बाद पहले पूरे परिसर की सफाई कराई और एक कक्ष का रंग रोगन कराया। इसके बाद बच्चों को कॉपी, किताब व स्टेशनरी उपलब्ध कराई। बच्चों को सर्दी में ठंड लगती देख 2 ब्लोवर लगवाए। विद्यालय की बाउंड्री नहीं थी, जिससे असमाजिक तत्व विद्यालय के अंदर घुस आते थे तो बाउंड्री का निर्माण भी करा दिया। गर्मी शुरू होते ही बच्चों ने पंखे लगवाने का अनुरोध किया तो 2 पंखे भी लगवा दिए।

अब स्कूल में बच्चों को सबकुछ उपलब्ध
दीक्षित के प्रयास और लोगों के सहयोग के चलते अब विद्यालय के बच्चों के पास हर वो चीज उपलब्ध है जो उनको चाहिए। आज आसपास के लोग स्कूल पहुंचकर बच्चों को बॉटल,चिप्स, बिस्किट, फल, कॉपी, किताब के साथ उनकी अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराते रहते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 724

Latest Images

Trending Articles



Latest Images