![]()
नीली सलवार-कमीज और सफेद दुपट्टे में लिपटी ये लड़कियां आपको सामान्य छात्राएं लग रही होंगी लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं। ये 32 लड़कियां 'कन्याश्री फाइटर' हैं क्योंकि ये बच्चियों के अधिकारों के लिए लड़ती हैं। जब भी इनको किसी नाबालिग की जबरन शादी की खबर मिलती है तो ये उसकी लड़ाई अपने हाथ में ले लेती हैं। ऐसी शादियां रोकने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती हैं। पिछले 5 महीनों में इन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा ब्लॉक में ऐसी 24 शादियां रुकवाई हैं...नीली सलवार-कमीज और सफेद दुपट्टे में लिपटी ये लड़कियां आपको सामान्य छात्राएं लग रही होंगी लेकिन दरअसल ऐसा है नहीं। ये 32 लड़कियां 'कन्याश्री फाइटर' हैं क्योंकि ये बच्चियों के अधिकारों के लिए लड़ती हैं। जब भी इनको किसी नाबालिग की जबरन शादी की खबर मिलती है तो ये उसकी लड़ाई अपने हाथ में ले लेती हैं। ऐसी शादियां रोकने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती हैं। पिछले 5 महीनों में इन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा ब्लॉक में ऐसी 24 शादियां रुकवाई हैं...